मंडी सड़क दुर्घटना : सुकेती खड्ड में गिरी पिकअप वैन, 7 मजदूरों की मौत, कोविंद-मोदी ने जताया शोक

Last Updated 16 Nov 2020 12:56:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलघराट के निकट आज तड़के एक पिक-अप वाहन के सुकेती खड्ड में गिरने से इसमें सवार सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गईं।


सुकेती खड्ड में गिरी पिकअप वैन, 7 मजदूरों की मौत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक सड़क हादसे पर व्यक्त किया है।

कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।” उन्होंने आगे लिखा, “स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

मोदी ने आज यहां एक ट्वीट संदेश में कहा, “ हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।”

 

पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब ढाई बजे हुआ जब एक पिकअप वाहन सड़क से फिसल कर नीचे सुकेती खड्ड में जा गिरा जिससे इसमें सवार सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। यह सभी मजदूर बिहार के थे और बीती रात ही मंडी पहुंचे थे।

इन मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए बुलाया था और इन्हें चक्कर नामक स्थान पर उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस अड्डे पहुंच गए। ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी।

मजदूर पिकअप में सवार होकर चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के निकट यह पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि हताहत हुये मजदूर बिहार निवासी थे तथा इनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
 

वार्ता
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment