मंडी सड़क दुर्घटना : सुकेती खड्ड में गिरी पिकअप वैन, 7 मजदूरों की मौत, कोविंद-मोदी ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलघराट के निकट आज तड़के एक पिक-अप वाहन के सुकेती खड्ड में गिरने से इसमें सवार सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गईं।
सुकेती खड्ड में गिरी पिकअप वैन, 7 मजदूरों की मौत |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक सड़क हादसे पर व्यक्त किया है।
कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।” उन्होंने आगे लिखा, “स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 16, 2020
मोदी ने आज यहां एक ट्वीट संदेश में कहा, “ हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।”
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2020
पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब ढाई बजे हुआ जब एक पिकअप वाहन सड़क से फिसल कर नीचे सुकेती खड्ड में जा गिरा जिससे इसमें सवार सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। यह सभी मजदूर बिहार के थे और बीती रात ही मंडी पहुंचे थे।
इन मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए बुलाया था और इन्हें चक्कर नामक स्थान पर उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस अड्डे पहुंच गए। ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी।
मजदूर पिकअप में सवार होकर चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के निकट यह पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि हताहत हुये मजदूर बिहार निवासी थे तथा इनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
| Tweet |