बेंगलुरु के 7 निजी अस्पतालों को महानगर पालिका का कारण बताओ नोटिस

Last Updated 31 Oct 2020 06:59:15 PM IST

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के आयुक्त एन. मंजुनाथ प्रसाद ने शनिवार को सात निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।


ये निजी अस्पताल राज्य सरकार के निर्देश का पालन करने में नाकाम रहे हैं। राज्य सरकार ने कर्नाटक आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत तक के बेड कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया था।

आयुक्त ने चेतावनी दी कि बीबीएमपी पहले आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) को बंद करेगा, उसके बाद सभी भर्ती रोगियों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर इन गलत अस्पतालों पर ताला लगा दिया जाएगा।

कारण बताओ नोटिस अत्र्येम अस्पताल, रंगादोराई मेमोरियल अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, डॉ. जीवीजी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल, श्रीनिवास अस्पताल, मेडस्टार अस्पताल और नंदन हेल्थकेयर सर्विस इंडिया लिमिटेड को दिया गया है।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment