हैदराबाद में फिर बारिश का कहर, दो की मौत

Last Updated 19 Oct 2020 06:39:58 AM IST

हैदराबाद में एक बार फिर भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। शहर और आस-पास के इलाकों में दर्जनों आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे उन लोगों की तकलीफ और बढ़ गई जिन्हें पिछले सप्ताह की भारी बारिश और बाढ़ से अभी उबरना है।


हैदराबाद में फिर बारिश का कहर, दो की मौत

17-18 अक्टूबर की रात हैदराबाद और उसके असपास 19 सेंटीमीटर से अधिक बारिश ने बचाव और राहत कार्यों को एक झटका दिया, जो 13-14 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश के बाद शुरू हुए थे। भारी बारिश के कारण जलभराव के बीच वाहनों के पानी में बह जाने जैसे विजुअल सामने आए थे। प्रभावित लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की आपदा मोचन बल ने बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए नौका का इस्तेमाल किया। उन्होंने हाफिज बाबा नगर में बचाव कार्य शुरू किया।
चंद्रयागुत्ता के विधायक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एअईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के साथ हैदराबाद के पुलिस आयुक्तअंजनी कुमार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह हाफिज बाबा नगर का दौरा किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि निचली कॉलोनियों हाफिज बाबा नगर, फूलबाग, उमर कॉलोनी, इंद्रा नगर, शिवाजी नगर और राजीव नगर में बाढ़ आ गई। अंजनी कुमार ने ट्वीट किया, ‘कृपया, इवैक्युएशन के काम में पुलिस के साथ सहयोग कीजिए।’

उन्होंने गोलनाका, मूसारामबाग, मालकपेट, मदन्नापेट, लाल दरवाजा, अलीबाद, शमशेरगंज, अल जुबेल कॉलोनी और गाजी-ए-मिलत कॉलोनी में बचाव कार्य का निरीक्षण किया। पिछले सप्ताह हैदराबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकांश मौतें शहर और इसके बाहरी इलाकों में हुई।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment