कोलकाता : आग की चपेट में आई इमारत से निकाले गए अधिकांश लोग, तलाशी अभियान जारी

Last Updated 17 Oct 2020 11:15:19 AM IST

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई।


यह जानकारी अग्निशमन विभाग के सूत्रों से मिली। घटनास्थल पर पहुंचे पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि इमारत से अधिकांश निवासियों को निकाला गया और अग्निशमन दल के अधिकारी इमारत में गहन तलाशी अभियान चला रहे थे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में फंसा तो नहीं रह गया।

बोस ने कहा, "हम गहन बचाव अभियान चला रहे हैं। हम अभी भी इमारत के अंदर फंसे कुल लोगों की संख्या नहीं बता सकते हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई अभी भी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसा है या नहीं।"

पुलिस सूत्रों ने कहा कि हादसे में अब तक करीब दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक बुजुर्ग महिला वाशरूम के अंदर फंसी रह गई, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक युवा आग फैलने के कारण डर से इमारत की छत से कूद गया।

इमारत के अंदर फंसे निवासियों को बचाने के लिए करीब 10 फायर टेंडर और एक हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोग अभी भी इमारत के अंदर फंसे हुए हैं, जिनके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment