Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र में CM बनने के सस्पेंस खत्म होने के बाद, BJP ने शिंदे, फड़नवीस, अजीत को बुलाया दिल्ली
Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बम्पर सीटों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपना दावा छोड़ दिया और भाजपा को पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दी।
|
भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फड़नवीस, एकनाथ शिंदे और अजीद पवार को दिल्ली बुलाया है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगा। शपथग्रहण समारोह 2 दिसम्बर को बानखेड़े स्टेडियम में किये जाने की संभावना है।
एकनाथ ने हथियार डाले : भाजपा की सीटें ज्यादा आने से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मोल भाल नहीं कर पाये। उन्होंने अपने हथियार डालते हुए कहा कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला उन्हें स्वीकार होगा।
शिंदे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आासन दिया है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आयेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया।
मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, अजीत पवार को दिल्ली बुलाया है। बृहस्पतिवार को इन नेताओं की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक हो सकती है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि बड़ी जीत की तरह ही शपथ ग्रहण समारोह विराट होगा। दो दिसम्बर को शपथ ग्रहण समारोह वानखेड़े स्टेडियम मे किये जाने की संभावना है ।
| Tweet |