मकानमालिक ने घर में घुसने नहीं दिया, बेटे के शव के साथ पूरी रात भीगती रही मां

Last Updated 15 Sep 2017 01:52:34 PM IST

हैदराबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मां को अपने दस साल के बेटे के शव के साथ पूरी रात बारिश में सड़क पर बितानी पड़ी, क्योंकि मकान मालिक ने घर में शव लाने से मना कर दिया.


घर में घुसने नहीं दिया, बेटे के शव के साथ भीगती रही मां

कुकाटपल्ली क्षेत्र के वेंकटेश्वर नगर में रहने वाली महिला ईश्वरम्मा के 10 वर्षीय बेटे सुरेश की डेंगू से मौत हो गई थी. बुधवार रात जब वह बेटे को शव को लेकर घर पहुंची तो मकानमालिक जगदीश गुप्ता ने शव को घर के अंदर लाने की इजाजत नहीं दी थी जबकि उस दौरान भारी बारिश हो रही थी.

मकान मालिक ने शव को अंदर लाने की अनुमति देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसकी बेटी की तीन महीने पहले ही में शादी हुई है, ऐसे में घर में शव रखना अपशकुन होगा. इसके चलते महिला देर रात तक भारी बारिश के बीच बच्चे के शव को लेकर घर के बाहर बैठी रही.

उस रात हैदराबाद में इतनी बारिश हुई थी कि पूरा शहर तालाब बन गया था लेकिन मकान मालिक ने दया नहीं दिखाई. इस दौरान आसपास के लोग शव के लिए ताबूत लेकर आए लेकिन मकान मालिक घर के बाहर तक नहीं आया.

महिला पिछले चार साल से अपने दोनों बेटों के साथ किराए के मकान में रह रही थी.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment