कोच्चि मेट्रो के पहले ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी
Last Updated 24 Jan 2016 06:51:49 AM IST
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोच्चि मेट्रो के पहले ट्रायल रन को यहां अलूवा के निकट मुत्तम रेलवे यार्ड में स्थापित परीक्षण पटरी पर हरी झंडी दिखाई.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोच्चि मेट्रो के पहले ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई. |
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन, राज्य मंत्री आर्यदान मोहम्मद, वी के इब्राहिम कुंजू, के बाबू और अनूप जैकब ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्र म का आयोजन कोच्चि मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन करने के लिए किया गया था.
कोच्चि मेट्रो परियोजना 5180 करोड़ रपये की लागत से तैयार की जा रही है. यह ट्रायल रन यार्ड में विशेष तौर पर स्थापित पटरी पर किया गया.
मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुए चांडी ने कहा, ‘‘यह पूरी दुनिया में रह रहे केरलवासियों के लिए गर्व का क्षण है.
कोच्चि मेट्रो की पहली सेवा एक नवंबर को शुरू होगी. उसी दिन केरल राज्य का गठन किया गया था.’’
Tweet |