दिल्ली में छह नए वायु निगरानी स्टेशन बनेंगे

Last Updated 15 Apr 2025 10:22:50 AM IST

दिल्ली सरकार जेएनयू, इग्नू और दिल्ली कैंट सहित प्रमुख स्थानों पर छह नए वायु निगरानी स्टेशन स्थापित करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।


इसके साथ ही नगर में ऐसे स्टेशनों की संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी। यह कदम भाजपा सरकार की वायु निगरानी अवसंरचना का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि वाषिर्क ‘स्मॉग’ और खराब वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जा सके। 

सिरसा ने बताया, ये स्टेशन जेएनयू, इग्नू, दिल्ली छावनी, नेताजी सुभाष विविद्यालय (पश्चिमी परिसर) और राष्ट्रमंडल खेल क्रीड़ा परिसर में स्थापित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा, ये नए स्टेशन हमें प्रदूषण पर सटीक रूप से नजर रखने और कार्रवाई में मदद करेंगे। 

इनके स्थापना की प्रक्रिया जारी है और हमारा लक्ष्य इसे 30 जून तक पूरा करने का है। 

उन्होंने कहा, सरकार बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्सर्जन से लेकर स्थानीय स्रेतों तक हर स्तर पर प्रदूषण की समस्या का समाधान कर रही है। 

सिरसा ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में कहा था कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सर्दियों में नगर में स्वच्छ हवा वाले दिन अधिक हों। 

सिरसा ने कहा, हम कार्रवाई करने के लिए सर्दियों का इंतजार नहीं करेंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment