Delhi Weather : राजधानी हीट वेव की गिरफ्त में, पारा 40 डिग्री के पार

Last Updated 08 Apr 2025 08:50:24 AM IST

सोमवार को दिल्ली लू की गिरफ्त में रही। आज दिल्ली के कई इलाको में लू जैसी स्थिति रही और इसके अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है।


राजधानी हीट वेव की गिरफ्त में, पारा 40 डिग्री के पार

रिज और आयानगर इलाके का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि आज यहां का सामान्य से अधिकतम तापमान 40.2डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने वाला है। 

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि आज यहां का सामान्य न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

मौसम विभाग विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में अलगे दो दिन लू चलने और उसके बाद भी हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। 

आज सुबह से ही गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया था और दिन चढ़ते ही गर्मी ने झुलसाना शुरू कर दिया।

दोपहर के समय तो धूप इतनी तेज थी कि लग रहा था जैसे शरीर जल रहा है। 

मौसम विभाग ने तो हीट वेव को देखते हुए अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment