दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने रविदास जयंती पर 12 फरवरी को घोषित किया अवकाश

Last Updated 11 Feb 2025 08:23:13 AM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 12 फरवरी को रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया है।


दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने रविदास जयंती पर 12 फरवरी को घोषित किया अवकाश

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "दिल्ली के उपराज्यपाल 12 फरवरी, 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं।"

इसमें कहा गया है कि नवंबर 2024 में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित प्रतिबंधित अवकाश रद्द कर दिया गया है।

आदेश के अनुपालन में बुधवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं और महत्वपूर्ण कार्य करने वाले विभाग मानक अवकाश प्रोटोकॉल के अनुसार अपना काम जारी रखेंगे।

गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता और सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से उत्तर भारत में जुलूस, भक्ति गीत और सामुदायिक समारोहों सहित विभिन्न कार्यक्रम मनाए जाते हैं।

परंपरागत रूप से गुरु रविदास जयंती चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में मनाई जाती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment