Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी, एलजी विनय कुमार सक्सेना को सौंपे परिणाम

Last Updated 10 Feb 2025 09:02:47 AM IST

Delhi Election 2025: भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से पूर्ण कर ली है। इस प्रक्रिया के तहत संविधान अधिसूचना और निर्वाचित प्रत्याशियों की सूची उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) को सौंप दी है।


यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अजय कुमार और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एलिस वाज़ ने सौंपी।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा और दिल्ली के विशेष मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

इस प्रस्तुतिकरण के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है, जो कि एक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का प्रतीक है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment