चुनाव नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, बोले- AAP के विधायकों को आया फोन, पार्टी छोड़ने पर मंत्रीपद के साथ-साथ करोड़ों का ऑफर

Last Updated 07 Feb 2025 10:19:00 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी में बड़ी हलचल मच गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 उम्मीदवारों की एक अहम बैठक बुलाई है, जो शुक्रवार सुबह 11:30 बजे होगी।


यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले हो रही है, और इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों के बीच बुलाई गई है।

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले "आप" के 7 विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ एजेंसि‍यां दिखा रही हैं कि एक पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?"

 



उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने एक्स पर एक पोस्ट कहा, "मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा, लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी लिखा और कहा कि मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपये भी देंगे। 'आप' छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि केजरीवाल ने और 'आप' पार्टी ने मुझे इज्‍जत दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।"

मुकेश अहलावत की पोस्ट पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा, "अगर एक पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की एक साजिश है !

दिल्ली में चुनाव आयोग और प्रशासन मतगणना को लेकर सतर्क है। ईवीएम को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, जहां 24 घंटे तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है। राजधानी के 19 स्थानों पर कुल स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्ट्रांग रूम शामिल है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानि शनिवार को होनी है। इस बैठक में केजरीवाल और "आप" के अन्य नेता चुनाव नतीजों से पहले उम्मीदवारों को एकजुट रखने और भाजपा के कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ से निपटने की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment