Delhi Election 2025: अमित शाह का केजरावाल पर बड़ा हमला, बोले- दिल्ली चुनाव में AAP के विरुद्ध लहर

Last Updated 02 Feb 2025 06:41:46 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को दिल्ली सरकार और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप - AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप-दा की सरकार के विरुद्ध लहर चल रही है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली के लोग सरकार में हुए भ्रष्टाचार से नाराज हैं, उन्होंने तय कर लिया है कि अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। अमित शाह शनिवार दोपहर बाद मुस्तफाबाद में पार्टी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को पार्टी ने उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्रीय मंत्रियों, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्रियों, सांसदों को प्रचार में उतारा। उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा नेताओं  ने कुल 51 जनसभा कीं और मतदाताओं से भाजपा को वोद देने की अपील की है।

अमित शाह  ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पूर्व तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर राजधानी में रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं-बहनों की सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल की सरकार को थ्री जी की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार में रहकर घपला, घोटाला एवं देश विरोधी लोगों को पनाह देने का काम किया है। मुस्तफाबाद के लोगों को संबोधित कर कहा कि इस बार इतना तेजी से कमल के फूल पर बटन दबाना है कि अरविंद केजरीवाल और उनके उम्मीदवारों के पांव उखड़ जाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस आप-दा सरकार से मुक्ति दिलाई जाए। इससे दिल्ली में शराब का घोटाला करने वाले बेईमानों को उखाड़ने में मदद मिलेगी। मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि पांच फरवरी का जरा भी आलस नहीं करना है, नहीं तो इन बेईमानों के हौसले और बढ़ जाएंगे। अब आपको तय करना है कि दिल्ली को दंगों की आग में झोंकना है या फिर देश की राजधानी को बचाने वालों को चुनना है। मुस्तफाबाद के बाद अमित शाह  ने करावल नगर से उम्मीदवार कपिल मिश्रा, रोहताश  नगर से उम्मीदवार जितेंद्र महाजन के समर्थन  में जनसभा एवं रोड शो किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी ने कहा कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कुलवंत राणा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संजीव सहरावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार का रास्ता तैयार हो गया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों से सावधान रहना है, वह आप लोगों को झूठे पल्रोभन देंगे, लेकिन आपको उनकी झूठे झांसों में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार ने देश की राजधानी को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। पहली बार सुन रहा हूं कि दिल्ली को आर्थिक घाटे का शिकार होना पड़ा है। जबकि  केंद्र सरकार दिल्ली को हरसंभव मदद देती है।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को उत्साह देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। धामी ने पार्टी के उम्मीदवारों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों के समर्थन से जीत का सेहरा इनके सिर पर बंधेगा। भाजपा उम्मीदवारों के जीतने से आप लोगों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा। दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल रही है। इस मौके पर पार्टी के पूर्व सांसद रामचरण बोरा, राजेंद्र मित्तल, रामनिवास दहिया,गौरव चौधरी, पूनम जिंदल लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने पटपड़गंज से उम्मीदवार रवींद्र सिंह नेगी, रिठाला से कुलवंत राणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विकासपुरी से पार्टी के उम्मीदवार डॉ पंकज सिंह  उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीमापुरी विधानसभा से उम्मीदवार कुमारी रिंकू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने जनसभा के संबोधित किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चांदनी चौक से उम्मीदवार सतीश जैन, नांगलोई जाट से उम्मीदवार मनोज शौकीन, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से उम्मीदवार श्वेता सैनी एवं मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंबेडकर नगर विधानसभा से उम्मीदवार खुशीराम चुनार, शालीमार विधानसभा से उम्मीदवार रेखा गुप्ता, रिठाला से कुलवंत राणा, मोतीनगर से हरीश खुराना के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोंडा उम्मीदवार अजय महावर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री  प्रेम चंद बैरवा, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमार स्वामी, सांसद मनोज तिवारी ने जगंपुरा से उम्मीदवार सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह  के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सांसद रवि किशन ने बादली से उम्मीदवार दीपक चौधरी, मादीपुर से कैलाश गंगवाल, बुराड़ी से शैलेंद्र सिंह, रिठाला से कुलबंत राणा, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता केसमर्थन में जनसभा की। अनुराग सिंह ठाकुर ने ओखला से उम्मीदवार मनीष चौधरी, मटियाला से उम्मीदवार संजीव सहरावत, विकासपुरी से उम्मीदवार डॉ. पंकज कुमार सिंह, हरिनगर से उम्मीदवार श्याम शर्मा, तिलक नगर से उम्मीदवार ेता सैनी  के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सांसद अतुल गर्ग, दिनेश निरहुआ, राना गुरमीत सिंह सोढ़ी, अनूप बाल्मिकी ने भी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाएं कीं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment