Delhi Election 2025: भगवंत मान के रोड शो में मौजूदा विधायक के समर्थकों का हंगामा

Last Updated 02 Feb 2025 06:47:53 AM IST

नई दिल्ली के हरी नगर विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लो पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दिया था।


भगवंत मान के रोड शो में मौजूदा विधायक के समर्थकों का हंगामा

हालांकि बाद में उनका टिकट काटकर सुभाष नगर वार्ड नंबर-98 की पार्षद मंजू सेतिया के पति सुरेन्द्र सेतिया को टिकट दे दिया गया। इसको लेकर ढिल्लो नाराज हो गई।

टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया था। शनिवार को AAP उम्मीदवार सुरेन्द्र सेतिया के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो था। जैसे ही इसकी भनक राजकुमारी ढिल्लो के समर्थकों को लगी तो रोड शो में हंगामा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज हरी नगर घंटाघर चौक से शास्त्री मार्केट में भगवंत मान का रोड शो पहुंचा। यहां पर ‘आप’ की बागी उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो का चुनाव कार्यालय बना हुआ। जैसे ही राजकुमारी ढिल्लो के समर्थकों को पता चला कि सुरेन्द्र सेतिया के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत रोड शो में शामिल हुए हैं।

यह देखते ही बड़ी संख्या में राजकुमारी ढिल्लो के समर्थक रोड शो में कूद पड़े। ढिल्लो के समर्थक हंगामा करने लगे और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते केजरीवाल हाय-हाय, केजरीवाल चोर जैसे नारे लगने लगे। राजकुमारी ढिल्लो के समर्थकों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने टिकट बेचे हैं। जब टिकट काटना ही था तो पहली बार में काट देते। टिकट देने के बाद क्यों काट दिया, इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

रोड शो के दौरान समर्थकों ने चुनाव चिह्न बैट हवा में लहराने लगे। साथ ही चुनाव चिह्न वाली पर्चियां भी हवा में उड़ाई गई। हंगामा बढ़ता देख भगवंत मान, सुरेन्द्र सेतिया व ‘आप’ के समर्थकों ने वहां से निकलने में ही भलाई समझी और समर्थकों के साथ चलते बने।

उनके जाने के बाद भी राजकुमार ढिल्लो के समर्थक केजरीवाल के खिलाफ काफी देर तक जमकर नारेबाजी करते रहे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment