Delhi Election 2025: अमित शाह ने जारी किया तीसरा संकल्प पत्र, बोले तीन साल में साफ हो जाएगी यमुना

Last Updated 26 Jan 2025 06:52:11 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जीवन का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला करार दिया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जमानत मिलते ही अरविंद केजरीवाल खुद को पाक-साफ बताने लगे।


केजरीवाल जी आप मुगालते में न रहिए और न ही दिल्ली के लोगों को मूर्ख बनाइए, जमानत पर हो, केस चलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जब केजरीवाल अपने गुरु अन्ना की नहीं सुनते, तो हमारी कहां सुनेंगे।

शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी का तीसरा और आखिरी संकल्प पत्र जारी करते हुए यह बात कही।

अमित शाह ने केजरीवाल के सभी चुनावी वादों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में एक नई टर्मोलॉजी स्थापित की है। दिल्ली को दलित मुख्यमंत्री नहीं दिया।

उन्होंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जन कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में काम करके दिल्ली के रहने लायक बना दिया है। गिग वर्कर्स के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाकर उन्हें भी 10 लाख रुपए का जीवन बीमा एवं पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देने का आश्वासन दिया।

दिल्ली में 50 हजार खाली पदों को पारदर्शिता के साथ भरा जाएगा और स्वरोजगार के 20 लाख अवसर पैदा किए जाएंगे। इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावात, प्रवीण शंकर कपूर समेत अन्य पार्टी नेता भी मंच पर थे।

संकल्प पत्र की खास बातें

► सील दुकानें होंगी डी-सील, एलएंडीओ की संपत्तियां फ्री होल्ड

► जन कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी

► अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा संपत्ति की खरीद-फरोख्त का अधिकार

► दिल्ली में 50 हजार खाली पदों को भरा जाएगा

► गिग वर्करों के लिए 10 लाख रुपए जीवन, बीमा एवं पांच लाख का दुर्घटना बीमा

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment