Delhi Election 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में दो जनसभाएं और 'संकल्प पत्र' का तीसरा भाग करेंगे जारी

Last Updated 25 Jan 2025 10:54:26 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भाजपा के 'संकल्प पत्र' का तीसरा भाग जारी करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री राजौरी गार्डन और त्रिनगर में दो जनसभाएं भी करेंगे।


गृह मंत्री शाह दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर दो जनसभा और एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।

उनकी पहली सार्वजनिक सभा आज दोपहर राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों को संबोधित करेंगे।

जनसभा के बाद केंद्रीय मंत्री आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।

'केवल पार्क' से 'रामलीला मैदान' तक होने वाले इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

रोड शो का उद्देश्य दिल्ली की भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता का समर्थन जुटाना है।

शाम को गृह मंत्री शाह त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित डीडीए पार्क में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान, वह एक बार फिर भाजपा के विकास एजेंडे को प्रमुखता से पेश करेंगे।

शाह आज बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र भाजपा कार्यालय में जारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इसमें कई बड़ी योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए।

पीएम मोदी ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पार्टी के संदेश और भविष्य के विजन को हर घर तक पहुंचाने का आग्रह किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment