Delhi Election 2025 : गोपाल राय ने BJP के संकल्प-2 पर कसा तंज, कुछ भी कर लो नहीं बनेगी सरकार

Last Updated 22 Jan 2025 07:23:41 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली का चुनावी मैदान तैयार है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना दम भर रहे हैं।


आप नेता गोपाल राय

इस बीच मंगलवार को भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए संकल्प पत्र-2 जारी कर दिया। भाजपा के इस संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि उनकी सरकार नहीं बन रही है। भाजपा के संकल्प पत्र से कुछ भी नहीं होने वाला है।

बाबरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय ने सीलमपुर से आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद के लिए प्रचार किया। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगे।

गोपाल राय ने आईएएनएस से कहा कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को चुनने की भावना है क्योंकि आप की सरकार लोगों के हित में काम करती है। दिल्ली की जनता भाजपा की 20 राज्यों में चल रही सरकारों के प्रदर्शन की तुलना कर रही है और उसके आधार पर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो रही है। सीलमपुर में जिस तरह से लोगों का समर्थन मिला है, इससे साफ है कि दिल्ली में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनने जा रहे हैं और सीलमपुर विधानसभा सीट भी हमारे खाते में आ रही है।

सीलमपुर विधानसभा से आप के उम्मीदवार जुबैर अहमद ने कहा कि जनता में उत्साह है। आगामी 5 फरवरी को सबसे बड़ी जीत सीलमपुर से होगी। कांग्रेस चर्चा में नहीं है। कांग्रेस के प्रत्याशी का विरोध काफी ज्यादा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment