Delhi Assembly Election 2025: AAP सुप्रीमो केजरीवाल, BJP नेता प्रवेश वर्मा और बिधूड़ी समेत कई नेताओं ने दाखिल किया चुनावी पर्चा

Last Updated 15 Jan 2025 03:55:08 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।


दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट, रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा सीट और सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और सतीश उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और सतीश उपाध्याय ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने आज मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि मंदिर में पूजा कर महर्षि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया और एनडीएमसी के सफाईकर्मियों को अपने हाथों से जूते पहनाकर आशीर्वाद लिया।

इसके साथ ही भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय में पूजा अर्चना की।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है। अब यहां की जनता को नई उम्मीद मिली है। उन्हें पूरा भरोसा है कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में जिस तरह नर्क का जीवन वे जी रहे थे, उन्हें अब इससे छुटकारा मिलेगा। अब यहां की जनता को पानी और कूड़े के ढेर से छुटकारा मिलेगा। अब यहां विकास होगा। जैसा हमने संगम विहार और तुगलकाबाद में करके दिखाया है। अब उसी तरह का विकास आने वाले दिनों में कालकाजी में भी देखने को मिलेगा। कालकाजी के लोगों को अब ‘आप’दा से छुटकारा मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल षड्यंत्रकारी हैं। वे भ्रामक प्रचार करते हैं। ये वही केजरीवाल हैं, जो कहते थे कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा। मैं बच्चों की कसम खाता हूं कि मैं किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। यही राहुल गांधी, जो आज से कुछ महीने पहले अरविंद केजरीवाल के साथ थे, अब दिल्ली में इन्हें गाली दे रहे हैं, तो अरविंद केजरीवाल जी कह रहे हैं कि राहुल मेरे बारे में उल्टा सीधा बोल रहे हैं।

वहीं, सतीश उपाध्याय ने भी मालवीय नगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और गणपति की भी पूजा अर्चना की। उधर, नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने जनसभा का भी आयोजन किया था, जिसमें भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और बॉक्सर विजेंदर सिंह शामिल हुए। दोनों नेताओं ने जनसभा से सतीश उपाध्याय के पक्ष में मतदान की अपील की। बांसुरी ने कहा था कि यह बदलाव का समय है।

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नामांकन भरा

 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों के लिए नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और उन्होंने लोगों से काम के आधार पर मतदान करने की अपील की।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे काम के आधार पर मतदान करें ना कि ‘गाली-गलौज’ के आधार पर।

केजरीवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपनी पत्नी सुनीता के साथ सुबह हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर उन्होंने आप कार्यालय से नयी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकाली।

 

 

आप के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिए पूर्व मुख्यमंत्री के साथ यात्रा में शामिल हुए।

नयी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केजरीवाल ने विश्वास जताया कि दिल्ली में आप एक बार फिर सत्ता में आएगी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आप बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे काम के आधार पर वोट दें, गालियों के आधार पर नहीं।’’

भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है, कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है और कोई मुद्दा भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वे यह नहीं बता रहे हैं कि अगले पांच साल में वे क्या काम करेंगे। दिल्ली के लोगों को एक जोड़ी जूते से नहीं खरीदा जा सकता, लोग देख रहे हैं कि भाजपा क्या कर रही है।’’

वर्ष 2013 से नयी दिल्ली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे केजरीवाल का मुकाबला इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।
 



बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हैं और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी।



 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment