Delhi Metro : रिठाला से कुंडली तक मेट्रो को कैबिनेट की हरी झंडी

Last Updated 07 Dec 2024 07:27:18 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।


केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा होगा। इस कॉरिडोर से दिल्ली व हरियाणा के बीच नेटवर्क मजबूत होगा।

यह कॉरिडोर अगले 4 वर्ष में बन कर तैयार होगा।

कुल 26.463 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर की कुल लागत 6230 करोड़ रु पये है। यह लाइन वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटिड होंगे।

यह रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment