उगाही की धमकी मिलने की शिकायत करने पर नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया : प्रियंका कक्कड़

Last Updated 02 Dec 2024 08:42:06 AM IST

जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


दिल्ली पुलिस ने 2023 के इस मामले में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है।

आप प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "नरेश बालियान वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने उत्तम नगर के हर निवासी के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहकर उनकी मदद की। नरेश बालियान, आम आदमी पार्टी के, अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। उन्हें गिरफ्तार इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कई बार शिकायत की थी कि उन्हें लगातार उगाही की धमकी मिल रही थी। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायत को दर्ज कराने पर कार्रवाई की बजाय भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया, और इस कार्रवाई के पीछे का मकसद सिर्फ यह था कि अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे, उनके खिलाफ हमला कराया गया। लेकिन हम सच्चे सिपाही हैं और हमारे नेता जेल से डरने वाले नहीं हैं। हमें यकीन है कि अंत में हमें कोर्ट से निर्दोष साबित कर दिया जाएगा।"

प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, "आखिर क्यों एक-एक अपराधी उनके साथ जाकर संरक्षण लेने के लिए भाजपा में शामिल होते हैं। इस गिरफ्तारी से अमित शाह ने एक ही संदेश दिया है कि अगर आप उगाही की शिकायत करेंगे, तो आपको ही उठाकर झूठे आरोपों में फंसा दिया जाएगा। सोचिए, अगर कल किसी पीड़िता की मदद के लिए कोई शिकायत करने जाए, तो क्या होगा? क्या उसे न्याय मिलेगा, या फिर उसके परिवार को ही सजा दी जाएगी? यही है भाजपा की कानून-व्यवस्था।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment