वसूली मामले में दिल्ली में उत्तमनगर के AAP MLA नरेश बालियान गिरफ्तार

Last Updated 01 Dec 2024 08:36:08 AM IST

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जबरन वसूली के एक मामले में ‘आप’ के उत्तमनगर एमएलए नरेश बालियान को गिरफ्तार किया है।


उत्तमनगर एमएलए नरेश बालियान गिरफ्तार

जांच के बाद बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, जो वर्तमान में विदेश में है, के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।

दावा किया गया है बातचीत में कथित तौर पर एक व्यवसायी से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा शामिल थी।

विधायक से पूछताछ जारी है। इस बारे में पुलिस की पड़ताल जारी है।

यह जांच जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment