Independence Day 2024: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी

Last Updated 13 Aug 2024 09:49:00 AM IST

Independence Day 2024: दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए बंद की जाने वाली सड़कों और वैकल्पिक मागरें के संबंध में एक परामर्श जारी किया है।


दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी

नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड यह आठ मोटरमार्ग मंगलवार तड़के चार बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक बंद रहेंगे।

परामर्श में कहा गया है कि अभ्यास के  लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सकिंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड तथा निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर इन मागरें में प्रवेश करने से बचना चाहिए।

उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मागरें का उपयोग कर सकते हैं।      

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में एनएच-24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड के वैकल्पिक मागरें - रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खत्ता, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा। इसमें कहा गया है कि रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे। निजामुद्दीन और वजीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही 12 अगस्त की मध्य रात्रि से 13 अगस्त की पूर्वानि 11 बजे तक बंद रहेगी।     

परामर्श में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे तकंिरग रोड पर संचालित नहीं होंगी और रिंग रोड पर आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9), एनएच टी-पॉइंट के बीच भी नहीं चलेंगी तथा वैकल्पिक मागरें का इस्तेमाल करेंगी।      

परामर्श के अनुसार, पूर्व, उत्तर, मध्य, पश्चिम, दक्षिण से आने वाली तथा बहादुर शाह जफर मार्ग, तिलक मार्ग, सुभाष मार्ग, अखाड़ा चंदगी राम और हजरत निजामुद्दीन ब्रिज के बीच रिंग रोड का उपयोग करने वाली बसों को इन हिस्सों से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों को कैमरा, दूरबीन, कार की रिमोट कंट्रोल वाली चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी जाती है। परामर्श में कहा गया है कि पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियां 15 अगस्त तक दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment