Manish Sisodia के जेल से बाहर आते ही 'आप' का चुनावी शंखनाद

Last Updated 12 Aug 2024 06:55:42 AM IST

वर्ष 2025 के शुरुआत में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सत्ताधारी दल 'आम आदमी पार्टी' ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आए 'आप' नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पहली बड़ी बैठक बुलाई।


मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही 'आप' का चुनावी शंखनाद

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ 'आप' नेता मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के मात्र दो दिन के बाद ही रविवार को पहली बड़ी चुनावी बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मनीष सिसोदिया के आवास पर थी। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा दिल्ली विधानसभा चुनाव रहा।

दिल्ली की सत्तारूढ़ 'आम आदमी पार्टी' ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल वो विधानसभा चुनाव को लेकर किसी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है।

बीते कई महीनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं। इसके अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में बंद हैं।

'आप' संयोजक के जेल में बंद होने से विधायक और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी खुलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति से जुड़ी गतिविधियों पर काम शुरू कर दिया है।

आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई। जिसमें आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, अन्य राज्यसभा सांसदों, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता सहित वरिष्ठ 'आप' नेताओं के साथ चर्चा हुई।

रविवार को आयोजित की गई इस बैठक में सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय आदि दिल्ली सरकार के मंत्री के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भी शामिल हुए।

दिल्ली सरकार के मंत्री एवं 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने बैठक को लेकर कहा था कि रविवार को मनीष सिसोदिया के घर पार्टी के सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी।

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। मनीष सिसोदिया जब से जेल से लौटे हैं, तब से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह है। सड़कों पर रोककर लोग हमें बधाई दे रहे हैं और विधायकों के घर पर लोग बधाई देने के लिए आ रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment