NETPG परीक्षा रद्द करने से SC का इनकार, ‘करियर को खतरे में नहीं डाल सकते’

Last Updated 09 Aug 2024 07:38:30 PM IST

NETPG परीक्षा 2024 परीक्षा पर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना अंतिम फैसला सुनाया और परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया।


सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को होने वाली NETPG परीक्षा 2024 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि दो लाख छात्रों को परीक्षा में शामिल होना है, 4 लाख अभिभावक और चार छात्र परीक्षा स्थगित कराने के लिए यहां आए हैं। कोर्ट ने कहा कि देश में कई समस्याएं हैं और आप चाहते हैं कि NETPG परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए।

याचिकाकर्ता का दावा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों को ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं जहां उनका पहुंचना मुश्किल है। याचिका में कहा गया है कि छात्रों को 31 जुलाई को उनकी परीक्षा के शहर के बारे में सूचित किया गया था। परीक्षा केंद्र की जानकारी 8 अगस्त को दी गई थी जबकि परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। इतने कम समय में छात्रों के लिए सेंटर तक पहुंचना मुश्किल होगा, इसलिए 11 अगस्त की परीक्षा स्थगित कर दी जाए।

गौरतलब है कि रविवार 11 अगस्त को होने वाली एनईटीपीजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने 8 अगस्त को एनईटीपीजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से NETPG परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। पहले यह परीक्षा जून में होने वाली थी लेकिन नेट और यूजीसी नेट पेपर लीक के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एनईटीपीजी परीक्षा 2024 काउंसलिंग तिथि जारी कर दी है। एमसीसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि नेट यूजी काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया संभवत: 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी। काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।

एमबीबीएस, बीडीएस और यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेट पीजी परीक्षा काउंसलिंग उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एमसीसी अखिल भारतीय कोटा की 15% सीटों के लिए एनईटीपीजी परीक्षा काउंसलिंग पंजीकरण आयोजित करेगा। NETPG परीक्षा काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे, जिसमें एक स्पॉट राउंड भी शामिल है। नेट काउंसलिंग 2024 के माध्यम से एमसीसी राज्यों की 15% अखिल भारतीय कोटा सीटें, बीएचयू की 100% एमबीबीएस सीटें, एम्स की 100% एमबीबीएस सीटें, जे आई पी एम ई ओपन (पुडुचेरी/कराइकल) और साथी संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment