राहुल गांधी के भाषण को लेकर बांसुरी स्वराज ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

Last Updated 02 Jul 2024 03:00:41 PM IST

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में दिए गए भाषण में तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयान देने के लिए नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।


भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

बांसुरी स्वराज ने स्पीकर बिरला को लिखे अपने पत्र में नियम 115 के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) ने अग्निवीर, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के रवैये और किसानों को मिलने वाली एमएसपी को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बातें अपने भाषण के दौरान सदन में कही है।

भाजपा सांसद ने स्पीकर बिरला से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा अपने भाषण में जानबूझकर की गई तथ्यात्मक गलतियों का लोकसभा अध्यक्ष संज्ञान लें और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

दूसरी तरफ लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर स्पीकर को खत लिखा है। उन्होंने भाषण के अंश हटाए जाने पर हैरानी जताई है।

राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से अनुरोध करते हुए उनके भाषण के हटाए गए अंशों को फिर से बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कई अनर्गल बातें कही और उनमें से सिर्फ एक शब्द को कार्रवाई से हटाया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment