केजरीवाल को जान से मारने के ‘आप’ के आरोपों पर BJP का पलटवार

Last Updated 20 May 2024 06:11:03 PM IST

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।


बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी ने सब तरह की नौटंकी करके देख ली। पहले कह रहे थे, मुझे बिना इंसुलिन के बिना मार देंगे। फिर बोले, मेरी पार्टी तोड़ देंगे। मुझे जेल में बिना सबूत के बंद कर रखा है। अब ब्रह्मास्त्र चलाया है कि पीएमओ मुझे मरवाने की कोशिश कर रहा है।"

सिरसा ने आगे कहा, "यह नौटंकी हर इलेक्शन से पहले अरविंद केजरीवाल जी करते हैं। इस साल भी वही कर रहे हैं, लेकिन लोग अब इसे सुनकर पक चुके हैं।"

सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर सीएम केजरीवाल को जान से मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत से घबराई बीजेपी अब केजरीवाल को रास्ते से हटाने की कोशिश में जुटी हुई है।

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। बीते दिनों बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की निंदा की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment