Bibhav Kumar Arrested: दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सिविल लाइन थाने में बिभव कुमार से पूछताछ की जा रही है।
![]() |
सिविल लाइन पुलिस ने बिभव कुमार को पहले हिरासत में लिया था। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
थाने के बाहर पहुंचे विभव कुमार के वकीलों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। गिरफ्तारी से पहले बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल किए थे। पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात की थी।
इस मामले में बिभव कुमार के वकील का आरोप है कि अभी तक उन्हें एफआईआर कॉपी नहीं मिली है।
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने की साजिश बता चुके हैं।
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह-सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बिना अपॉइंटमेंट के भेजा गया था। आप नेता आतिशी ने इस मामले में बीजेपी को पूरी तरीके से षड्यंत्रकारी बताया है। आतिश ने कहा है कि इन सब के पीछे बीजेपी का हाथ है और इसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं।
गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से पीसीआर कॉल की गई थी, कॉलर ने बताया था कि उसके साथ मारपीट हुई है। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें बुरी तरीके से मारा पीटा और उन्हे बाहर निकाल दिया था।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से बिभव कुमार को हिरासत में लिया।
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने सीएम हाउस पर उनके साथ मारपीट की। कई थप्पड़ मारे, पेट में भी मुक्के मारे।
बिभव को राष्ट्रीय महिला आयोग ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इससे पहले शनिवार को ही मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है।
स्वाति के गंभीर आरोप
स्वाति मालीवाल ने विभव के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में स्वाति ने कहा, ''मैं दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई उनके कैंप ऑफिस गई थी।ऑफिस जाने के बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो सका। फिर मैंने उसके मोबाइल नंबर पर (वॉट्सएप के जरिए) एक मैसेज भेजा। हालांकि कोई जबाब नहीं आया। उसके बाद मैं घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गई, जैसा कि मैं पिछले सालों से हमेशा से करती आई हूं। चूंकि विभव कुमार वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं घर के अंदर दाखिल हुई और वहां मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया कि वो सीएम से मिलने के बारे में बताएं। मुझे बताया गया कि वह घर में मौजूद है और मुझे ड्राइंग रूम में जाने के लिए कहा गया। मैं ड्राइंग रूम में जाकर सोफे पर बैठ गई और मिलने का इंतजार करने लगी। एक स्टाफ ने आकर मुझे बताया कि सीएम मुझसे मिलने आ रहे हैं। इतना कहने के बाद सीएम के पीएस विभव कुमार कमरे में घुस आए। वो बिना किसी उकसावे पर चिल्लाने लगा और यहां तक कि मुझे गालियां भी देने लगा। मैं इस अचानक घटना से स्तब्ध रह गई। मैंने उससे कहा कि वो मुझसे इस तरह बात करना बंद करे और सीएम को फोन करे। उसने कहा तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी?''
मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बिभव कुमार की बढ़ेंगी मुश्किलें
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को 'बाएं पैर के थाई' पर 3x2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके 'दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल' पर 2x2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।
इस मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के दिए बयान को भी दर्ज किया गया है। इसके मुताबिक 13 मई को सुबह 9:15 बजे दिल्ली के सीएम हाउस में एक ज्ञात व्यक्ति (विभव कुमार-पीए, दिल्ली के सीएम) द्वारा शारीरिक हमला किया गया।
मरीज ने कई बार थप्पड़ मारे जाने की शिकायत की, जिसके बाद उसे धक्का दिया गया। उसका सिर किसी कठोर वस्तु से टकराया। वह फर्श पर गिर गई और उसके बाद उसके पैर, छाती, पेट पर कई बार वार किया गया। जांघों, गर्दन में अकड़न और सिरदर्द की भी शिकायत सामने आयी है।
इस मेडिकल रिपोर्ट में जांच का समय और टाइम भी लिखा है। इसके मुताबिक स्वाति मालीवाल की जांच 16 मई को रात में हुई है। इसके मुताबिक घटना के 3 दिन बाद जांच हुई है।
चोट के निशान मिलने से बिभव कुमार की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। आम आदमी पार्टी के नेता इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे षड्यंत्र के साथ स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पर भेजा गया था।
| Tweet![]() |