बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंची स्वाति मालीवाल

Last Updated 17 May 2024 02:57:48 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुए कथित हमले के मामले में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत पहुंचीं।


बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंची स्वाति मालीवाल

सीआरपीसी की धारा 164 के तहत, एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास बयान या कबूलनामे को रिकॉर्ड करने का अधिकार है। इससे पहले दिन में मालीवाल की एम्स में मेडिकल जांच हुई।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की धारा 323, 354, 506, और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव विभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उनके पेट पर मुक्के भी मारे।

उसी दिन सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री के पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment