AAP विधायक अमानतुल्लाह की सरेंडर अर्जी पर होगी कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की कई टीमें दे रही हैं दबिश

Last Updated 17 May 2024 11:19:33 AM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नोएडा पुलिस की कई टीमें दिल्ली समेत अलग-अलग ठिकानों पर अमानतुल्लाह और उनके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।


AAP विधायक अमानतुल्लाह

पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर के अंदर जो धाराएं बढ़ाई हैं उनके मुताबिक गिरफ्तारी के बाद विधायक पिता-पुत्र की बेल होने में भी काफी कठिनाई होगी। इसलिए जानकारी के मुताबिक अमानतुल्ला खान ने सरेंडर की अर्जी नोएडा के जिला अदालत में लगाई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

माना यह भी जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान कुछ नाटकीय ढंग से अमानतुल्लाह कोर्ट में पेश भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के आसपास शादी वर्दी में पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी।

दरअसल नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह, उनके बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है। इस मामले में अब पुलिस की 4 और टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ टेक्निकल सर्विलांस, मैनुअल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान न किसी जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बन रहे हैं न पब्लिक मीटिंग का और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की है।

माना जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के बाहर जाकर छुपे बैठे हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो उनका आखिरी लोकेशन कुछ दिन पहले लुटियन जोन के आसपास मिला था। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस की टीमें लगातार दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और उनके ठिकानों का पता लग रही हैं।

इसके साथ-साथ नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। इसके लिए नोएडा पुलिस की एक टीम मंगलवार को दिल्ली पुलिस से भी मिली और उससे विधायक अमानतुल्लाह और उनसे जुड़े लोगों के पुराने सभी एफआईआर और दस्तावेज लिए जा रहे हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment