दिल्ली पुलिस के एसएचओ की तेज रफ्तार गाड़ी ने ली एक युवक की जान
दिल्ली के भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन (Bhikaji Metro Station) के गेट पर शराब के नशे में दिल्ली पुलिस के एसएचओ की गाड़ी की तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली।
मृतक राजेश गुप्ता उर्फ बैजनाथ की बेटी शिवानी गुप्ता |
ऑन ड्यूटी दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी के तेज रफ्तार का कहर राजधानी दिल्ली में भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला।
पुलिस एसएचओ की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा उसके बाद बिजली के खम्भे को तोड़कर फिर मेट्रो स्टेशन के गेट के खंभे को तोड़ते हुए इस हादसे में 58 साल का एक व्यक्ति बैजनाथ चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि एसएचओ की तेज रफ्तार गाड़ी के कहर का शिकार हुए व्यक्ति मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉडी बिल्डर शिवानी गुप्ता के पिता थे।
पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह लगभग 3:00 बजे की है।
घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है फिर दिल्ली पुलिस की टीम यहां मौके पर पहुंची तो देखा घटना में घायल 58 साल के बुजुर्ग बैजनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना में कई बातें हैं जो चौंकाने वाली है,दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक यह SHO की गाड़ी कांस्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है। इतनी रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह क्या है यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
साथ ही साथ कांस्टेबल ड्राइवर नशे में था इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक ये भी साफ नहीं है कि घटना के समय इस गाड़ी में सिर्फ कांस्टेबल था या औऱ भी कोई था।
लेकिन इस पूरी पुलिसिया जांच पर मृतक बैजनाथ की बेटी शिवानी गुप्ता सवालिया निशान उठा रही है। मृतक बैद्यनाथ की बेटी नेशनल स्तर की रेसलर है। उसने आरोप लगाया है कि घटना के कई घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें सही-सही जानकारी नहीं दी है। रात की घटना के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक दिल्ली पुलिस ने उसे मृतक पिता का चेहरा भी नहीं दिखाया।
वहीं, जिस तरह से दिल्ली पुलिस मृतक की बेटी को जिस तरह घुमा रहा था आरोप है कि कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस इस घटना में आरोपी पुलिस वालों को बचाने की कोशिश कर रही है। अपने पिता के मौत के बाद रेसलर बेटी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।
घटना के घंटो बाद भी उसके पिता की मौत कैसे हुई आरोपी कौन-कौन है या बिल्कुल साफ नहीं हो रहा है। हालांकि घटनास्थल की स्थिति देखकर यह साफ लग रहा है कि पुलिस की गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें हो सकता है इस पूरे घटना की सच्चाई कैद हुई हो।
अब मृतक की बेटी की यह मांग है कि इस पूरे घटना का निष्पक्ष रूप से जांच हो, सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाले जाए ताकि पता लग सके की आरोपी पुलिस वाला कौन है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मृतक बैजनाथ लीला पैलेस होटल मे कार्यरत थे औऱ वो रोजाना मॉर्निंग वाक पर निकलते थे।
| Tweet |