‘आप-कांग्रेस’ पर CM हिमंता का कटाक्ष, कहा- दोनों इलू-इलू कर रहे हैं
पंजाब में ‘एक-दूसरे’ के खिलाफ और दिल्ली में ‘एक साथ’ चुनाव लड़ने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा |
सीएम हिमंता सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों ही पार्टियों की जमकर खिंचाई की।
उन्होंने कहा, "पंजाब में ‘आप’ और ‘कांग्रेस’ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही है, जबकि दिल्ली में दोनों इलू-इलू कर रहे हैं। यह कितनी बड़ी नौटंकी हो रही है। यहां (पंजाब) दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ हैं और दिल्ली में साथ मिलकर इलू-इलू कर रहे हैं।"
हिमंता ने आगे कहा, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि केजरीवाल मेरे बाप हैं और केजरीवाल कह रहे हैं कि राहुल मेरे बेटे हैं, लेकिन पंजाब में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह ड्रामा नहीं तो और क्या है? यह पूरा ड्रामा है। दोनों इंडी गठबंधन से होने के दावे करते हैं, लेकिन पंजाब में आकर दोनों कहते हैं कि हम अलग-अलग हैं। यह किस तरह का ड्रामा कर रहे हैं ये लोग? आप बोलिए, हम एक साथ हैं या कहिए कि हम साथ नहीं हैं।"
‘आप-कांग्रेस’ पर सीएम हिमंता का कटाक्ष, कहा- दोनों इलू-इलू कर रहे हैं, पंजाब में ‘एक-दूसरे’ के खिलाफ और दिल्ली में ‘एक साथ’ चुनाव लड़ने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया है।
| Tweet |