सशस्त्र बलों का 'परिवर्तन चिंतन' सम्मेलन सोमवार को
Last Updated 07 Apr 2024 04:45:12 PM IST
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के लिए 'परिवर्तन चिंतन' नामक एक सम्मेलन का आयोजन सोमवार, 8 अप्रैल को किया जाएगा।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान |
इसमें कहा गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य संयोजन और एकीकरण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए नए और ताजा विचार, पहल और सुधार पैदा करना है।
दिनभर चलने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान करेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि 'चिंतन' सभी त्रि-सेवा संस्थानों के प्रमुखों का पहला सम्मेलन होगा।
सम्मेलन में सैन्य मामलों के विभाग, एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय और तीनों सेनाओं की भागीदारी होगी।
साथ ही विभिन्न सेवा वर्ग के अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे। वे अपनी विविध समझ और अनुभव साझा करेंगे, वांछित संयुक्त और एकीकृत अंतिम स्थिति तक तेजी से पहुंचने के उपायों की सिफारिश करेंगे।
| Tweet |