राष्ट्रीय पार्टी होने का अधिकार खो चुकी है कांग्रेस : BJP

Last Updated 07 Apr 2024 04:39:59 PM IST

भारतीय जनता पार्टी का कहना कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने का नैतिक अधिकार लगभग खो चुकी है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से जुड़े बयानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है।


भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई पार्टी यह कहे कश्मीर के इंटीग्रेशन से किसी दूसरे राज्य में क्या फर्क पड़ता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति हमें जो शपथ दिलाई जाती है, उसके प्रति आपके मन में श्रद्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां हमारी और उनकी सोच में अंतर दिखाता है।

सुधांशु ने कहा कि हमारे संस्थापक सदस्य व बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर में जाकर भारत की एकता और अखंडता के लिए प्राण देते हैं। हम नारा देते हैं, जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है।

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा करने के लिए गुजरात की धरती से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस शपथ को पूरा किया, यह है नेशनल इंटीग्रेशन। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां क्या बदलाव आया है। इससे स्पष्ट है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के साथ कितना अन्याय हो सकता है। भाजपा इस बयान को गंभीरता से ले रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप हमास के समर्थन में प्रस्ताव पारित करते हैं। इस्राइल-हमास युद्ध में फिलस्तीन के मुद्दे पर भारत सरकार द्वारा अपना रुख स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी कांग्रेस द्वारा हमास के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया गया।

सुधांशु ने कहा कि प्रियंका गांधी इस मुद्दे पर ट्वीट करती हैं, वहीं सोनिया गांधी लेख लिखती हैं। केरल में हमास के पक्ष में रैलियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहुत साफ रणनीति है। कांग्रेस भारत को क्षेत्र, भाषा, जाति और राज्य के आधार पर बांटना चाहती है और हमास के लिए देश से परे कुछ शक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करना चाहती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment