Delhi Excise Policy Case : आप ने कहा, दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए BJP चला रही ऑपरेशन लोटस
‘आप’ ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा ऑपरेशन लोट्स चला रही है।
आप विधायक ऋतुराज गोविंद (Rituraj Govind) |
विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को आप विधायक ऋतुराज गोविंद (Rituraj Govind) ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों उन्हें 10 विधायक तोड़कर लाने पर 25-25 करोड़ रुपए देने का लालच दिया है।
हालांकि ‘आप’ के नेता इससे पहले भी इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन सुबूत लेकर कभी सामने नहीं आए।
विधायक दिलीप पांडे (Dilip Pandey) ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती हैं। उधर विपक्ष के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस आरोपों को नकारते हुए कहा है कि आप न्यायपालिका का दबाव बनाने की राजनीति कर रही है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आप के विधायक ऋतुराज गोबिंद ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली सरकार को अस्थिर करने में लगी है।
उन्होंने दावा किया है कि रविवार को वह बवाना स्थित दरियापुर में एक शादी समारोह में गए थे, वहां तीन से चार लोग आकर उनसे मिले और 10 विधायकों को तोड़कर लाने पर मंत्री बनाने का लालच दिया। उन्होंने सभी विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने का भी लालच दिया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सोमवार को सुबह एक इंटरनेट कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि रविवार की इस बातचीत को किसी को बताया, तो अच्छा नहीं होगा। इससे पहले भी तीन से चार बार भाजपा कोशिश कर चुकी है।
दिलीप पांडे ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के पटल पर जिस तरह से विस्फोटक खुलासे हुए हैं, उससे एक बार साफ हो गयी है कि देश के लोकतंत्र और बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को भाजपा से खतरा है।
पंजाब में भी आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गयी। विधायकों से अलग-अलग संपर्क करके उनसे कहा जा रहा है कि तुम कुछ भी नहीं कर सकते, तुम्हारे सभी नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। दिल्ली में जब हमारी सरकार बनेगी, तब भी हमारे साथ आने पर पैसा मिलेगा।
भाजपा के यह सभी पल्रोभन आप विधायकों पर काम नहीं आएंगे। हम केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं।
उधर, भाजपा विधायक गुप्ता ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के सामने संवैधानिक संकट खड़ा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि केजरीवाल का बयान कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था, चौंकाने वाला है। केजरीवाल ने खुद को बचाने के लिए अपने अधीनस्थ मंत्रियों को बलि का बकरा बनाया है।
| Tweet |