US के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एस जयशंकर के बीच हुई कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Last Updated 22 Jan 2025 09:24:56 AM IST

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) अमेरिका के दौरे पर हैं। एस. जयशंकर ने क्वाड (QUAD) के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एस जयशंकर के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई: यूएस विदेश मंत्रालय

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस मुलाकात में कई क्षेत्रीय और भारत-यूएस संबंधों को लेकर बातचीत हुई।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अनुसार, "विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज वाशिंगटन डीसी में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। विदेश मंत्री रुबियो और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका-भारत के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों, अमेरिका-भारत संबंधों को और गहरा करने समेत कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्री रुबियो ने आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने और अनियमित प्रवास से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए भारत के साथ काम करने की डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की इच्छा पर भी जोर दिया।"

बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, "मार्को रुबियो के विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई, जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी रुबियो बेहद मजबूत वकालत करते रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मार्को रुबियो ने अपने कार्यकाल के पहले दिन क्वाड विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने देश के विदेश मंत्री के रूप में अपना काम शुरू किया।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment