केंद्रीय विद्यालय की पहली क्लास में अब 32 दाखिलों की सीमा तय
देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 2024-25 में छात्र व शिक्षक अनुपात में बदलाव होने जा रहा है। अब स्कूलों में पहली क्लास में 32 छात्रों के दाखिले की सीमा तय कर दी गई है।
केंद्रीय विद्यालय की पहली क्लास में अब 32 दाखिलों की सीमा तय |
अभी तक स्कूलों में 40 छात्रों के दाखिले होते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत ऐसा किया गया है।
नई शिक्षा नीति ने स्कूलों में छात्र व शिक्षक अनुपात 30:1 की सिफारिश की हुई है। लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
देशभर के केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए एक अप्रैल सुबह दस बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक रखी गई है।
बता दें कि देशभर में 1254 स्कूल हैं, जहां पहली कक्षा में दाखिला प्रक्रिया चलेगी।
दिल्ली एनसीआर 48 केंद्रीय विद्यालय हैं, जहां दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाएंगे। इसी प्रकार करीब 500 स्कूलों के बाल वाटिका में दाखिले होंगे। इनमें नर्सरी, एलकेजी और अपर केजी में दाखिला होता है।
इन कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन होगा। पहली कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पहली कक्षा के लिए दाखिले की आयु सीमा 6 से 8 साल रखी गई है। छात्र की आयु 31 मार्च को 6 साल का होना जरूरी है।
दाखिले के आवेदन के बाद पहली दाखिला लिस्ट 19 और दूसरी दाखिला लिस्ट 29 अप्रैल को जारी होगी। इसी प्रकार तीसरी दाखिला लिस्ट 8 मई को जारी होगी।
स्कूलों में दूसरी व अन्य कक्षाओं के दाखिले के लिए अभिभावकों को 1 से 10 अप्रैल के बीच आवेदन करना होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 11वीं कक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 29 जून रखी गई है।
| Tweet |