Lok Sabha Election 2024 : चुनाव के दौरान आपत्तिजनक संदेश फैलाने वालों की खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने पूरी की तैयारी

Last Updated 20 Mar 2024 07:12:38 AM IST

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं। इस चुनाव में जो कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।


दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने आईपीएस शंकर जायसवाल को सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर निगरानी रखने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।

इस संदर्भ में नोटिस जारी कर कहा गया है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त शंकर जायसवाल को सोशल मीडिया और साइबर क्राइम की निगरानी के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इनका काम मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में आपत्तिजनक संदेशों को प्रसारित करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है।

नोटिस में आगे कहा गया है, "यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसे संदेशों में कानून, आदर्श आचार संहिता और आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की क्षमता होती है।"

नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर किसी को भी आपत्तिजनक मैसेज के बारे में जानकारी मिलती है, तो वो फौरन इसके बारे में जायसवाल को सूचित कर सकता है, ताकि उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। वे आपत्तिजनक संदेशों को नोडल अधिकारी को 8130099025 पर या ईमेल के माध्यम से विवरण प्रदान कर भेज सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment