BJP संसदीय दल की बैठक आज, PM Modi सांसदों को करेंगे संबोधित

Last Updated 19 Dec 2023 09:30:05 AM IST

लोकसभा की सुरक्षा में चूक और विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी तकरार के बीच आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है।


दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के दौरान संसद में विपक्षी दलों के हंगामे और विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर रणनीति के बारे में पार्टी सांसदों को टिप्स दे सकते हैं।

संसद सत्र के दौरान सत्र की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा अपने संसदीय दल की बैठक बुलाती रहती है। लेकिन, यह वर्तमान लोकसभा के आखिरी पूर्ण सत्र के आखिरी सप्ताह की आखिरी संसदीय दल की बैठक है, इसलिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम निर्देश पार्टी सांसदों को दे सकते हैं।

संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment