Parliament Winter Session : लोक सभा में आज जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो अहम विधेयकों पर हो सकती है चर्चा

Last Updated 05 Dec 2023 10:47:12 AM IST

क सभा में आज जम्मू कश्मीर से जुड़े दो अहम विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।


लोक सभा की कार्य सूची में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक - 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023 विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध है।

जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक- 2023 को मानूसन सत्र के दौरान 26 जुलाई 2023 को लोक सभा में पेश किया गया था। यह विधेयक जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम- 2004 में संशोधन करता है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के सदस्यों को नौकरियों और व्यावसायिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण प्रदान करता है।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023 को भी मानसून सत्र के दौरान 26 जुलाई 2023 को लोक सभा में पेश किया गया था। यह विधेयक जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन करने के लिए लाया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment