सरकार ने 2.23 लाख करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी

Last Updated 30 Nov 2023 08:15:19 PM IST

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने गुरुवार को 2.23 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।


रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने दो प्रकार के एंटी-टैंक युद्ध सामग्री, एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) टाइप-2 और टाइप-3 की खरीद के लिए जरूरत की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है, जो टैंकों, बख्तरबंद कार्मिक वाहक और दुश्मन कर्मी को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं।

इसमें कहा गया है कि अपनी सेवा अवधि पूरी कर चुकी भारतीय फील्ड गन को बदलने के लिए अत्याधुनिक टोड गन सिस्टम की खरीद के लिए एओएन प्रदान किया गया है जो सेना के तोपखाने बलों का मुख्य आधार बन जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि एओएन को 155 मिमी आर्टिलरी गन में उपयोग के लिए 155 मिमी नबलेस प्रोजेक्टाइल के लिए भी प्रदान किया गया था, जो प्रोजेक्टाइल की घातकता और सुरक्षा को बढ़ाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "ये सभी उपकरण खरीदें (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत आएंगे।"

अधिकारी ने कहा कि खरीदें (भारत) श्रेणी के तहत टी-90 टैंकों के लिए स्वचालित लक्ष्य ट्रैकर (एटीटी) और डिजिटल बेसाल्टिक कंप्यूटर (डीबीसी) की खरीद और एकीकरण के लिए एओएन भी प्रदान किया गया है, जो प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्मों पर टी-90 टैंकों की लड़ाकू बढ़त बनाए रखने में मदद करेगा।

अधिकारी ने कहा कि खरीदें (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत भारतीय नौसेना के सतह प्लेटफॉर्म के लिए मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइलों (एमआरएएसएचएम) की खरीद के लिए एओएन भी प्रदान किया गया है।

मंत्रालाय ने कहा कि एमआरएएसएचएम की परिकल्पना सतह से सतह पर मार करने वाली हल्की मिसाइल के रूप में की गई है, जो भारतीय नौसेना के जहाजों पर एक प्राथमिक आक्रामक हथियार होगा।

इसमें कहा गया है कि डीएसी ने खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के लिए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और भारतीय वायुसेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान एमके 1ए की खरीद के लिए एओएन प्रदान किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment