Firecracker Explosion: दिल्ली में पटाखे के विस्फोट के कारण बच्चे की आंख में लगी चोट, FIR दर्ज

Last Updated 21 Oct 2023 01:30:27 PM IST

दिल्ली इलाके में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए पटाखे के विस्फोट के कारण 11 वर्षीय लड़के की आंख में गंभीर चोट लग गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध है।

पुलिस के अनुसार, पूर्वोत्तर दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी एक लड़के को पटाखे से चोट लगने के संबंध में एम्स अस्पताल से एक सूचना और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) प्राप्त हुई थी।

शुरुआती जांच में पता चला कि 15 अक्टूबर को रात करीब 8 बजे जब लड़का मेन रोड शास्त्री पार्क के पास अपने घर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर पटाखा फोड़ दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, "लड़के की दाहिनी आंख में चोट लगी है। इस संबंध में विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाही बरतने और जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।"

डीसीपी ने कहा, "लड़के को इलाज के बाद 17 अक्टूबर को छुट्टी दे दी गई। उसके पिता का तीस हजारी कोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट का कारोबार है।"

डीसीपी ने कहा, "अपराधी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment