ED Raid: दिल्ली में अब एक और 'AAP' नेता के खिलाफ ED ने कसा शिकंजा, विधायक अमानतुल्ला खान के घर रेड
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन जारी है। इसी क्रम में ईडी ने ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां मंगलवार की सुबह छापेमारी की है।
|
ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले की जांच के तहत अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापेमारी की। मामला वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। हवाला लेनदेन के गंभीर आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 7 बजे ईडी की टीम उनके दिल्ली वास पहुंची थी। फिलहाल खान के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। ईडी द्वारा कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर सुरक्षा बल के जवान और पुलिस वाले उनके घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। pic.twitter.com/m7Dt8WO1hS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आप नेता सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पिछले हफ्ते 4 अक्टूबर को आप सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है। और अब अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की कार्रवाई के बाद यदि गिरफ्तार करती है तो आम के यह चौथे नेता पर बड़ी कार्रवाई होगी।
| Tweet |