मुखर्जी नगर अग्निकांड: दिल्ली पुलिस एक्शन में, PG के मालिक पर दर्ज किया मामला

Last Updated 28 Sep 2023 04:02:37 PM IST

उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास के मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


इस पीजी आवास में बुधवार शाम को आग लग गई थी और एक चार साल की बच्ची सहित 35 लोगों को बचाया गया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए पांच लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पीजी आवास के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया गया कार्य), 337 (अविवेकपूर्ण या लापरवाही से किया गया कार्य जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा हो), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।’’

आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने घटनास्थल के लिए दमकल की 20 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन यातायात जाम और संकरी गलियों के कारण केवल आठ ही मौके पर पहुंच सकीं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीजी आवास में रहने वाली सभी महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment