दिल्ली की एक कोर्ट में दो गुटों में मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज

Last Updated 15 Mar 2023 07:00:02 AM IST

द्वारका की एक अदालत में दो समूहों के बीच मारपीट के बाद दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली कोर्ट में दो गुटों में मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में दो वकीलों को दो लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है। कुछ देर बाद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

पुलिस ने कहा कि मारपीट द्वारका कोर्ट परिसर के अंदर हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने भाई के साथ अदालत से संबंधित किसी मामले को लेकर अदालत गई तो कुछ लोगों ने अदालत में उसके साथ मारपीट की।

पुलिस के मुताबिक, दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया कि महिला और उसके भाई ने उन पर हमला किया। आखिरकार, क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा, दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। दोनों पक्ष सिविल मामलों सहित अन्य मामलों में शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment