रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 28 Nov 2022 05:12:24 PM IST

रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को नई दिल्ली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण के लिए किए गए उपायों को उजागर करना और इन प्रयासों के लिए सीएसआर समर्थन जुटाना है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अवसर पर रक्षा मंत्री द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment