शाहीन बाग इलाके में पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

Last Updated 26 Nov 2022 12:02:20 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ओखला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग इलाके में ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान

पुलिस ने कहा कि खान के अलावा मिन्हाज (28) और साबिर (38) को भी हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट व बदसलूकी करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

खान की बेटी अरीबा खान कांग्रेस के टिकट पर एमसीडी चुनाव लड़ रही हैं। यह घटना तब हुई, जब वह शुक्रवार को इलाके में तैय्यब मस्जिद के सामने 20 से 30 लोगों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 25 नवंबर को इलाके में गश्त के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 लोगों को जमा होते देखा।

अधिकारी ने कहा, आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ तैय्यब मस्जिद के सामने मौजूद थे और लाउड-हेलर्स का उपयोग करके सभा को संबोधित कर रहे थे। जब सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अक्षय ने खान से सभा और जनता को संबोधित करने की अनुमति के बारे में पूछा, तो वह आक्रामक हो गए और एसआई के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।



अधिकारी ने कहा, खान ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की। अक्षय ने शिकायत दर्ज कराई। शाहीन बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment