Noida Twin Tower demolition: लगभग 100 परिवार अपनी बिल्डिंगों में लौटे, बोले- घर सुरक्षित

Last Updated 29 Aug 2022 10:29:26 AM IST

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर को ढहाने से पहले पास की आवासीय इमारतों से निकाले गए परिवारों में से करीब 100 परिवार अपने-अपने घरों को लौट गए हैं।


एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के 5,000 से अधिक लोगों को ट्विन टावर विध्वंस से पहले निकाला गया था। रविवार रात तक घर लौटे लोग हस बात से राहत में हैं कि उनके घर सुरक्षित हैं।

अथॉरिटी के टैंकरों की मदद से सोसाइटी की सफाई की जा रही है। सोसाइटी से धूल-मिट्टी को पूरी तरह से हटाया जा रहा है। वहीं अगर बात करें सुपरटेक बिल्डिंग की तो उसमें एस्टर टू टावर में कई जगह दरारे दिखाई दे रही हैं और धूल मिट्टी का जमाव वहां पर दिखाई दे रहा है। बिल्डिंग गिरने के बाद कुछ मलबा एटीएस के कुछ फ्लैट्स में भी पहुंचा है। जो लोग अपने घर पहुंचे हैं, वे पहले यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर में कहीं तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है और उसके साथ साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें एमरोल्ड कोर्ट में वापस आना बाकी है।

ब्लूस्टोन निवासी और आरडब्ल्यूए सदस्य आरती कोप्पुला ने कहा कि सुपरटेक सोसायटी के चार टावर में अब तक गैस आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम रात नौ बजे लौटे और हमारे घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हमारी इमारतों के भूमिगत तल में बस दुर्गंध आ रही है, जो संभवत: विस्फोटकों के कारण है।’’

कोप्पुला ने कहा, ‘‘उन्हें सूचित किया गया है कि सोमवार तक गैस की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बाकी सब ठीक है। कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’

लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस ने ढही इमारत के आसपास के इलाके में अवरोधक लगा दिए हैं। विस्फोट के कई घंटे बाद भी लोग ध्वस्त टावर के पास इकट्ठा हुए और मलबे के साथ सेल्फी लेते देखे गए।

ट्विन टावर के मलबे को हटाने का काम 2 दिन बाद किया जाएगा, क्योंकि उसमें 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए थे, जो उसके अंदर की तस्वीरें उसके अंदर का वाइब्रेशन और सब कुछ नापने के लिए लगाए गए थे। उनको निकालने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई विस्फोटक अंदर तो नहीं रह गया है। इसके बाद जब एडिफिस और सीबीआरआई अपनी रिपोर्ट सौंप देगा, उसके बाद मलबे को हटाने का काम शुरू होगा। सड़क पर आए ट्विन टावर के मलबे को नोएडा अथॉरिटी ने रविवार की शाम तक हटा दिया था।
 

भाषा/आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment