Pegasus Case: ट्विटर, आईआरसीटीसी को होना होगा थरूर के नेतृत्व वाली कमेटी के सामने पेश

Last Updated 26 Aug 2022 09:47:50 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को डेटा गोपनीयता को लेकर ट्विटर और आईआरसीटीसी को तलब किया है।


शशि थरूर

लोकसभा के अनुसार, पैनल शुक्रवार को नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर ट्विटर इंडिया और आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों के बयानों को सुनेगा।

समिति डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रौद्योगिकी और विषय नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित गिग इकॉनमी से संबंधित मुद्दों पर व्यक्तियों, स्टेकहॉल्डर्स और एक्सपर्ट्स से सवाल करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और वह डेटा को मोनेटाइज करना चाहता है।

बैठक के एक दिन बाद पेगासस पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कहा कि 29 मोबाइल फोन की जांच में इजरायली स्पाइवेयर पेगासस नहीं मिला है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया।

शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त पैनल ने कहा कि 29 में से 5 मोबाइल फोन में मेलवेयर मिला, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह पेगासस स्पाइवेयर था।

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन ने जुलाई में शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। पैनल ने कहा था कि सरकार ने मेलवेयर के लिए फोन की जांच में पूरा सहयोग नहीं किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment