पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे, इसलिए सिसोदिया जैसा कोई व्यक्ति मिला: केजरीवाल

Last Updated 25 Aug 2022 04:07:09 PM IST

आप विधायकों की बैठक और गुरुवार को राजघाट के दौरे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले जन्म में जरूर अच्छे काम किए होंगे और इसलिए उनके पास मनीष सिसोदिया जैसा कोई व्यक्ति है।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने अपने पिछले जीवन में अच्छे काम किए होंगे, तभी तो मेरे पास मनीष सिसोदिया जैसा कोई है। उन्होंने उनके (भाजपा) प्रस्ताव को खारिज कर दिया।"

सीएम केजरीवाल ने कहा, "भाजपा ने मनीष सिसोदिया को संदेश भेजा और उन्हें आप और अरविंद केजरीवाल को छोड़ने के लिए कहा। वे चाहते थे कि वह कुछ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हों और उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की।"

केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सभी मामलों को खारिज करने की पेशकश भी की थी।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि एक भी विधायक ने उनके (भाजपा) प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपने एक ईमानदार पार्टी को वोट दिया है, हम मर जाएंगे, लेकिन देश के लोगों के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे।"

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली सरकार गिराने के लिए इन्होंने 800 करोड़ रखे हैं- प्रति एमएलए 20 करोड़, 40 विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। देश जानना चाहता है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, कहां रखे हैं? हमारा कोई एमएलए नहीं टूट रहा। सरकार स्थिर है। दिल्ली में चल रहे सभी अच्छे काम जारी रहेंगे।"

इससे पहले दिन में केजरीवाल के आवास पर हुई पार्टी की बैठक में कुल 62 विधायकों में से 53 विधायक उपस्थित थे और शेष फोन पर शामिल हुए थे।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा के सभी प्रवक्ता आबकारी घोटाले में अलग अलग आंकड़े बात रहे हैं, लेकिन सीबीआई की एफआईआर में सिर्फ 1 करोड़ लिखा है।
 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment