दिल्ली में प्रदूषण से निपटने को एक्शन प्लान तैयार
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सर्दियों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमने दस बिंदुओं का एक्शन प्लान बनाया है।
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने को एक्शन प्लान तैयार |
पहला- पराली। पूसा इंस्टीट्यूट की मदद से बायो डी-कंपोजर बनाया गया है। दूसरा- एंटी डस्ट कैंपेन को और सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए 75 टीमों का गठन किया गया है।
तीसरा-कूड़ा जलने की घटनाओं को रोकने के लिए हमनें 250 टीम की पेट्रोलिंग चालू की है। चौथा- पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पांचवां- स्मॉग टावर। देश का पहला स्मॉग टावर दिल्ली में बना है। छठे बिंदु के तहत दिल्ली ऐप के जरिए जितने भी हॉट स्पॉट हैं, उनको मॉनिटर किया जा रहा है।
ग्रीन वाररूम को और मजबूत किया जा रहा है।
20 एकड़ में देश का पहला ई-ईको वेस्ट पार्क दिल्ली में बनाया जा रहा है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 64 सड़कों को चिह्नित किया गया है।
| Tweet |